Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 13 सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान लगातार स्ट्रग्ल कर रही है। फिल्म के लिए अपना बिजनेस बचाना दिन-पर-दिन मुश्किल होता जा रहा है।
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 13: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर हिचकोले खाते हुए नजर आ रही है। हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई गिरती जा रही है। अब KKBKKJ का बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जो निराशाजनक है।
KKBKKJ की शुरुआत
किसी का भाई किसी की जान को रिलीज हुए अब 13 दिन हो चुके है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी और उम्मीद थी कि फिल्म की कमाई आने वाले समय में बढ़ेगी, लेकिन KKBKKJ का कलेक्शन लगातार गिरता ही जा रहा है।
पहले वीकेंड पर पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा
21 अप्रैल को रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने टिकट खिड़की पर 15. 81 करोड़ के साथ खाता खोला था। इसके बाद 22 और 23 अप्रैल को KKBKKJ के कलेक्शन में उछाल आई और पहले वीकेंड पर फिल्म ने 68.71 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर लिया।
मंडे टेस्ट में KKBKKJ हुई पास
किसी का भाई किसी की जान ने मंडे टेस्ट में भी अच्छा परफॉर्म किया। पहले सोमवार को फिल्म का कलेक्शन थोड़ा गिरा, लेकिन KKBKKJ ने मामला संभालते हुए 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली। वहीं, पिछले कई दिनों से फिल्म का कलेक्शन लगातार घटता जा रहा है।
गिरा फिल्म का कलेक्शन
किसी का भाई किसी की जान दूसरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर रेंगते हुए नजर आई। अब मई के पहले हफ्ते में भी KKBKKJ की कमाई निराशाजनक रही। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1 मई को लगभग 2.35 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
KKBKKJ का बिजनेस
वहीं, KKBKKJ ने 2 मई को देशभर में 1.3 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। जबकि, बुधवार यानी 3 मई को फिल्म ने लगभग 1.10 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही किसी का भाई किसी की जान का अब तक टोटल डोमेस्टिक नेट कलेक्शन 104.90 करोड़ हो गया है।