विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही तमाम अधिकारी कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं जहां कोई संगठन शासन को ज्ञापन देकर मामले से अवगत करा रहा है तो कई जगह पर संगठन के आवाहन पर अधिकारी कर्मचारी हड़ताल पर बैठे है
ऐसा ही नजारा नगर अमानगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला जहां अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर आज प्रदेश संगठन के आवाहन पर हड़ताल पर देखे गए गौरतलब है कि डॉक्टरों ने ज्ञापन के माध्यम से 1 दिन पूर्व हड़ताल की सूचना दी थी और आज अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हड़ताल पर देखे गए मगर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित मिश्रा मरीजों के प्रति संवेदनशील नजर आए जहां वह हड़ताल पर होने के बाद भी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते रहे और मरीजों को यथा उचित उपचार के लिए कार्य करते देखे गए