नई दिल्ली,  चुनाव आते ही विभिन्न दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज हो जाते हैं। कभी-कभी जुबानी हमले इतने तीखे हो जाते हैं कि नेता गाली-गलौज पर उतर आते हैं। कांग्रेस नेता खासतौर पर पीएम मोदी को कई बार अपशब्द कह चुके हैं। कांग्रेस को चुनावों में इसका खामियाजा भी उठाना पड़ा है। हाल ही में कर्नाटक की एक रैली में पीएम ने खुद ही कहा था कि कांग्रेस नेता उन्हें 91 बार गाली दे चुके हैं।

'जहरीला सांप' और 'नालायक बेटा'

कुछ ही दिनों बाद कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले पीएम मोदी को गाली देने का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो गया है। बीते हफ्ते पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम की तुलना जहरीले सांप से की थी। अब उनके बेटे ने प्रियांक खरगे ने मोदी को अपशब्द कहे हैं। प्रियंका ने कर्नाटक में एक संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी को 'नालायक बेटा' कहा है।

कांग्रेस के अपशब्द, बीजेपी का 'हथियार'

कांग्रेस नेताओं की ओर से पीएम मोदी को बोले गए अपशब्द कोई नई बात नहीं है। सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी, दिग्विजय सिंह, मणिशंकर अय्यर के अलावा तमाम कांग्रेसी नेता मोदी को अपशब्द कह चुके हैं। बीजेपी मोदी को कहे गए अपशब्दों को चुनावों में भुना लेती है। बीते कई चुनावों में बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं की तरफ से कहे गए अपशब्दों को भुनाया और जीत दर्ज की।