देश में मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में आज भी मूसलाधार बारसात का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. आईएमडी की मानें तो अगले दो दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, जिससे तापमान सामान्य से कम रहेगा. इसके बाद बारिश में कमी आनी शुरू हो जाएगी. अगर दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों की बात करें तो यहां बुधवार को भी बादल बरस सकते हैं. (Rain Alert Weather Update)
मैदानी क्षेत्रों में बेमौसम बारिश ने पूरे फिजा को ठंडक घोल दी है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, जम्मू कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश हो रही है. इन राज्यों में आज भी तेज गरज के साथ झमाझम बरसात होने की संभावना जताई जा रही है. IMD के अनुसार, राजधानी में 7 मई तक बारिश होने के आसार है, लेकिन 8 मई से आसमान साफ रहेंगे.
पश्चिमी हिमालय पर आज कहीं हल्की-मध्यम बारिश तो कहीं तेज बारिश होने के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और पश्चिमी हिमालय के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी पड़ेगी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, विदर्भ, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कुछ जगहों पर हल्की और झमाझम बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.