इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली टू-व्हीलर कंपनी ओला ने कहा है कि वह अपने कस्टमर्स को करीब 130 करोड़ रुपए रिफंड देगी। कंपनी रिफंड के रूप में कस्टमर को चार्जर के पैसे यानी 9 से 19 हजार रुपए वापस करेगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

एक व्हिसिल ब्लोअर की शिकायत के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक सहित 4 कंपनियों पर आरोप है कि FAME-II के तहत सब्सिडी क्लेम करने के लिए कंपनियों ने अपने स्कूटर्स की कीमतों को कम रखा, लेकिन चार्जर और सॉफ्टवेयर के नाम पर ग्राहकों से अलग से पैसे लिए।

3 और कंपनियां जांच के दायरे में
CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक, मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज (MOHI) ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत ज्यादा रखने को लेकर जांच शुरू की थी। जांच के जवाब में ओला ने सरकार से कहा है कि वह चार्जर की कीमत के लिए रिफंड देने को तैयार है। जांच के दायरे में ओला इलेक्ट्रिक के अलावा हीरो मोटोकॉर्प, TVS मोटर कंपनी और एथर एनर्जी भी हैं।

चार्जर के नाम पर लिया भुगतान वापस करेगी कंपनी
MOHI ने जानकारी दी है कि, 'ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ओला इलेक्ट्रिक पर कार्रवाई नहीं करेगा, क्योंकि कंपनी ने 30 अप्रैल, 2023 को ARAI को लिखे पत्र में एलान कर दिया है कि वो कस्टमर को रिफंड देंगे।

ये रिफंड उन कस्टमर को दिया जाएगा, जिन्होंने फाइनेशियल ईयर 2019-20 से 30 मार्च, 2023 तक ओला S1 प्रो मॉडल स्कूटर खरीदते समय ऑफ-बोर्ड चार्जर को एसेसरी के रूप में खरीदा था।'

सरकार जो कहेगी, कंपनी करेगी : भाविश
ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और CEO भाविश अग्रवाल ने हाल ही में CNBC को बताया था कि सरकार जो भी करने के लिए कहेगी, कंपनी करेगी।

OLA ने 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई
ओला इलेक्ट्रिक ने 9 फरवरी को 5 इलेक्ट्रिक बाइक की झलक दिखाई थी। इसके अलावा अपने सक्टूर के नए वर्जन भी लॉन्च किए थे। एयर को 84,999 रुपए से लेकर 1,09,999 रुपए तक के 3 वर्जन में पेश किया था, जबकि S1 अब दो वर्जन में अवेलेबल है।

ओला S1 एयर अब 3 वैरिएंट में
S1 एयर की घोषणा के समय, स्कूटर में 2.5kWh की बैटरी और 101km की रेंज थी। हालांकि, नई ओला S1 एयर रेंज अब 2kWh बैटरी के साथ शुरू होती है और उसके बाद 3kWh और 4kWh वैरिएंट में भी मिलेगी। कंपनी ने यह भी घोषणा की कि जिन ग्राहकों ने 2.5kWh बैटरी के साथ ओला S1 एयर बुक किया था, उन्हें 3kWh बैटरी वैरिएंट में फ्री अपग्रेड मिलेगा।

S1 एयर के 2kWh बैटरी वैरिएंट की IDC रेंज 85km है। 3kWh वैरिएंट में IDC रेंज 125 किमी, जबकि 4kWh वैरिएंट में 165km की IDC रेंज मिलेगी। सभी स्कूटरों में समान 4.5kW मोटर और 85kph की टॉप स्पीड है। कीमतें 84,999 रुपए से शुरू होती हैं, मिड वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए है।