दुनिया भर में साइबर क्राइम और मालवेयर अटैक की घटनाएं होना आम बात हो गई है। हम हर दूसरे दिन दुनिया के किसी कोने में किसी न किसी खबर के बारे सुनते रहते हैं। इसी तरह की एक घटना और सामने आई है, जिसमें स्कैमर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम का इस्तेमाल करके ऐसे मालवेयर भेज रहे हैं, जो Apple के macOS पर अटैक करने के लिए इस्तेमाल की जा रही है।

भारत में लाखों ऐसे यूजर्स है, जो एपल के अलग-अलग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी का मैकबुक भी उन डिवाइस में से एक है। अब सवाल ये है कि इस नए खतरे का क्या असर होगा। वैसै तो Apple अपने यूजर्स के लिए पूरी सुरक्षा के साथ तैयार रहता है, लेकिन ये मालवेयर फिर भी MacOS को प्रभावित कर सकते हैं। तो आइये, इसके बारे में जानते हैं।

Apple macOS यूजर्स पर खतरा

Cyble Research and Intelligence Labs (CRIL) की एक रिपोर्ट में जानकारी मिली है कि थ्रेट एक्टर्स या यू कहें कि स्कैमर्स टेलीग्राम पर हैकिंग मालवेयर बेच रहे हैं, जो Apple macOS यूजर्स पर अटैक कर सकता है। इस मालवेयर को Atomic macOS Stealer (AMOS) कहा जाता है और इसे Mac यूजर्स को लक्षित करने के लिए बनाया गया है।सबसे ज्यादा परेशान होने वाली बात ये है कि इस मालवेयर में हैकर्स लगातार सुधार कर रहे हैं और इसमें नई क्षमताएं जोड़ रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि मालवेयर का हालिया अपडेट 25 अप्रैल को एक टेलीग्राम पोस्ट में देखा गया था।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Atomic macOS Stealer पीड़ित की मशीन से कई तरह की जानकारी चुरा सकता है, जिसमें कि-चेन पासवर्ड, सिस्टम की पूरी जानकारी, डेस्कटॉप से फाइलें और डॉक्यूमेंट फोल्डर और macOS पासवर्ड भी शामिल है।

बता दें कि इस मालवेयर को कई ब्राउजर्स को लक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है और यह ऑटो-फिल, पासवर्ड, कुकीज, वॉलेट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी निकाल सकता है। इतना ही नहीं यह AMOSक्रिप्टो वॉलेट जैसे इलेक्ट्रम, बिनेंस, एक्सोडस, एटॉमिक और कॉइनोमी को लक्षित कर सकता है।

इसके साथ ही साइवर अपराधी कई अतिरिक्त सेवाएं-जैसे पीड़ितों को मैनेज करने के लिए एक वेब पैनल, टेलीग्राम के माध्यम से बीज(seed) और प्राइवेट कीज चुराने के लिए मेटा मास्क ब्रूट-फोर्सिंग, क्रिप्टो चेकर और डीएमजी इंस्टॉलर भी देता है। हालांकि इन सेवाएं के लिए 1000 डॉलर प्रति माह की कीमत पर दी जाती हैं।

CRIL

CRIL की रिपोर्ट के अनुसार यह मालवेयर Apple Mac यूजर्स को AMOS मालवेयर से बचाने के लिए अपने लैपटॉप और कंप्यूटर पर .dmg फ़ाइल इंस्टॉल करने की सलाह देगा। इंस्टॉलेशन के बाद फेक सिस्टम डायलॉग बॉक्स की मदद से यूजर्स पासवर्ड के साथ इंस्टॉलेशन को प्रमाणित करने की कोशिस करेगा। एक बार फाइल को इंस्टॉल करने पर यह संवेदनशील जानकारी के लिए स्कैन करेगा, जिसे वह जरूरत होने पर सिस्टम पासवर्ड से चुरा लेगा और एक रिमोट सर्वर को भेज देगा।

इस मॉलवेयर से बचने के लिए Apple mac यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे विश्वसनीय और प्रतिष्ठित वेबसाइटों पर जाने जैसी सामान्य सावधानियों का पालन करें। साथ ही वे रियल टाइम मालवेयर ब्लॉकिंग टूल को भी डाउनलोड कर ले।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं