नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट में अच्छा पैसा कमाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है सही सेक्टर में निवेश करना। अधिकतर निवेशक सही कम्पनी और सेक्टर की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी अपने निवेश के लिए सही सेक्टर की तलाश कर रहे हैं तो आज हम ऐसे ही तीन प्रमुख सेक्टर के बारे में बात करेंगे जिनमें निवेश आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।

1. हेल्थ और इंश्योरेंस सेक्टर

हेल्थ सेक्टर हमेशा से ही निवेश की दृष्टि से बेहद लाभदायक सेक्टर रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 के बाद से हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है। कोविड-19 के बाद से आम लोगों ने हेल्थ सेक्टर व हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरुकता काफी ज्यादा बढ़ी है।

एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले समय में हेल्थ व इंश्योरेंस सेक्टर में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। एक आंकड़े के मुताबिक पिछले 6 सालों में हेल्थकेयर इंडस्ट्री की ग्रोथ रेट लगभग 22% रही। ऐसे में इस सेक्टर की कम्पनियां आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न दे सकती हैं।

2. FMCG सेक्टर

FMCG सेक्टर को निवेश के लिए सबसे अच्छा सेक्टर माना जाता है। आसान भाषा में इस सेक्टर की तुलना किराने की दुकान से की जा सकती है। जहां पर सारी आवश्यक चीजें ही मिलती हैं। इस सेक्टर में मंदी आने का मतलब पूरे देश में मंदी आने की संभावना होती है।

ऐसे में यह सेक्टर आने वाले समय में काफी ज्यादा आगे बढ़ने की संभावना है। इस सेक्टर में ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर व अन्य कई कम्पनियां है जो अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रही हैं।