Sagar District News: कोटा में कोचिंग कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर जान दी
सागर/रहली (नवदुनिया न्यूज)। दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सोमवार-मंगलवार की रात्रि फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार की सुबह स्वजनों को जानकारी लगी।
बुधवार को छात्रा का पोस्टमार्टम हुआ और वहीं कोटा में उसका अंतिम संस्कार किया गया। आत्महत्या की वजह प्रथम दृष्टया तनाव मानी जा रही है।
शाहपुर टढ़ा सरपंच अनिल जैन की छोटी पुत्री राशि जैन 19 वर्ष दो साल से कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। सोमवार-मंगलवार की रात्रि उसने फांसी लगा ली। मंगलवार को सुबह 11 बजे पिता अनिल जैन को जानकारी लगी। वह अन्य साथियों के साथ तत्काल कोटा के लिए निकले।
बुधवार की सुबह कोटा में ही पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र स्थित जैन बालिका हास्टल में रह कर नीट की तैयारी करने वाली की मृत्यु को लेकर एएसआई राम ने बताया कि राशि जैन ने छात्रावास के कमरे में चुन्नी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
हास्टल वार्डन ने खिड़की से कमरे में देखा तो छात्रा फंदे पर लटकी हुई नजर आई। वार्डन ने इसकी सूचना छात्रावास के मालिक को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और एमबीएस अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रथम दृष्टया पढ़ाई का दबाव और तनाव आत्महत्या का कारण माना जा रहा है।
तीन भाई, बहनों में सबसे छोटी थी राशि
शाहपुर टढ़ा सरपंच अनिल जैन की तीन संतानें हैं। जिनमें दो बेटियां व एक बेटा है। बड़ी बेटी मनाली इंदौर में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। बेटा रहली कालेज में अध्ययनरत है। तीसरी और सबसे छोटी बेटी नीट की कोचिंग के लिए कोटा गई हुई थी। उसने कक्षा 10 तक की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर से की थी। पढ़ाई में वह होशियार थी। 7 मई को उसका नीट का एग्जाम था।