केंद्रीय मंत्री अमित शाह आगामी व‍िधानसभा चुनावों को लेकर शुक्रवार को कर्नाटक दौरे पर पहुंचे। अम‍ित शाह ने धारवाड़ के नवलगुंद विधानसभा में जनसभा को संबोधि‍त करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष खरगे... मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं, कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी, सोनिया गांधी कहती हैं मौत का सौदागर, प्रियंका गांधी कहती हैं नीच जाति के लोग। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है, वे मोदी जी को जितनी गाली देंगे कमल उतने ही अच्छे से खिलेगा।''

कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी : शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस 70 साल से धारा 370 को एक बच्चे की तरह अपनी गोद में सहला रही थी। कांग्रेस, जेडीएस, सपा, बसपा, ममता सब कहते थे कि इसे मत हटाइए कश्मीर में खून की नदियां बह जाएगी। धारा 370 हट गई, खून की नदियां तो छोड़िए किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।''

शाह ने कहा-  आपको तय करना है कांग्रेस या बीजेपी 

शाह ने कहा, एक ओर राहुल बाबा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी है और दूसरी ओर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा है। ये चुनाव ये तय करने का चुनाव है क‍ि अगले पांच साल तक मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार कर्नाटक को आगे ले जाएगी या कांग्रेस की सरकार कर्नाटक को पीछे ले जाएगी।