वित्तीय वर्ष शुरू हुए लगभग एक माह बीत चुका है. इसलिए इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट ने भी आईटीआर (ITR)भरने के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. जिसमें मई माह में चार डेडलाइन दी गई हैं. यदि आप इन डेट्स को टैक्स भरने से चूक जाते हैं तो आपको काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है. यानि आपको मोटा जुर्माना देने के साथ कानूनी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है. क्योंकि अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department)टैक्स को लेकर काफी एक्टीव मोड़ में आ गया है. इसलिए किसी भी परेशानी से बचने के लिए टाइम से टैक्स भरना ही बेहतर है.
आपको बता दें कि करदाताओं की सहुलियत के लिए इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (income tax department) ने कैलेंडर जारी किया है. जिसमें पूरी जानकारी मेंशन की गई है. साथ ही किस डेट को क्या करना है इसका भी पूरा ब्योरा दिया गया है. अप्रैल के बाद मई माह में आईटीआर भरने के लिए कुछ डेडलाइन भी कैलेंडर में दी गई हैं. जिन्हें फॅालो करके आप अपना टैक्स भर सकते हैं. साथ ही कैलेंडर में चेतावनी भी मेंशन की गई है. किसी वजह से कोई भी टैक्सपेयर्स आईटीआर भरने से चूकता है तो उसे कानूनी पचड़े में फंसना पड़ सकता है.