गुनौर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क समाजसेवा के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत द्वारी से सरपंच आदरणीय पंडित नाथूराम लुहरहा जी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत तुन्ना कटकहा स्थित प्रसिद्ध बब्बा जू धाम बधाएं घाट में कथा व्यास पंडित सतानंद शास्त्री जी महाराज (वेदाचार्य श्री धाम विंद्रावन जी के मुखार बिंद श्रीमत भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

साथ में युवा कांग्रेस के साथी राजा जी बुंदेला एवं सुनील अहिरवार साथ रहे।।