कांग्रेस और झामुमो के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस और झामुमो 70 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी बाकी बची सीटों के लिए जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी।'सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि '70 सीटों पर हम दोनों पार्टियों की सहमति बनी है। अन्य सीटों के लिए मंथन किया जाएगा। हमारे साथ वाम दल भी जुड़ रहे हैं उनके साथ भी सीट साझा की जाएगी। इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी।''होटल रेडिसन ब्लू में राजद की बैठक चल रही है। राजद का क्या पक्ष सामने आता है इसके लिए अभी इंतजार करना होगा। हालांकि अभी तक सीटों के बंटवारे को लेकर जो बात है उसमें राजद को 7 सीट देने पर सहमति बनी है। राजद की मीटिंग खत्म होने के बाद पार्टी का पक्ष क्या आता है। फिर आगे की बात सामने आएगी।'