गुनौर : आज दिनांक 27 अप्रैल को बाधाएं घाट भागवत कथा श्रवण करने जाते समय गुनौर विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत भेड़ हिनोता के समीप मोहंद्रा आनंदपुरा ग्राम के निवासी श्री बलराम पटेल जी सप्तनिक हिनोता ग्राम में आयोजित भागवत कथा में प्रसाद ग्रहण कर अपने गांव आनंदपुरा जाते समय हिनौता के पास बोलेरो पिकअप वाहन द्वारा टक्कर मार भाग गया वही से गुजरते समय घायल अवस्था में बलराम पटेल जी एवं उनकी पत्नी को अपने निजी वाहन से अमानगंज अस्पताल पहुंचाया एवं उपचार हेतु भर्ती किया।।
कांग्रेस नेता केसरी अहिरवार बाधाएं घाट भागवत कथा श्रवण करने जाते समय रास्ते में बलराम पटेल एवं उनकी पत्नी का एक्सीडेंट हो गया था उनको अपने वाहन से अमानगंज अस्पताल पहुंचाया
