एनआईटी पांच में मंगलवार को हुक्का बार में छापेमारी के दौरान पकड़े गए तंबाकू में निकोटिन की मात्रा पाई गई है।हुक्का बार संचालक के खिलाफ तंबाकू नियंत्रण और पॉयजन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। हुक्का बार संचालक का नाम शुभम है, आरोपित एनआईटी पांच का रहने वाला है। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एनआईटी पांच मार्केट में डाउनटाउन नाम से हुक्का बार चल रहा है। उसमें प्रतिबंधित तंबाकू का प्रयोग किया जा रहा है।
सूचना पर डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान मौके पर पहुंचे और पांच हुक्का व पांच डिब्बे तंबाकू जब्त किया। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार को मौके पर बुलाया गया। उन्होंने जब्त किए गए तंबाकू को चेक किया तो उसमें निकोटिन की मात्रा पाई गई।
हुक्का बार में मौजूद युवकों से पुलिस को पता चला कि उन्हें फ्लेवर्ड हुक्का के नाम से यहां तंबाकू पिलाया जा रहा था। ड्रग इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हुक्के में निकोटिन का प्रयोग किया जा रहा था। यह सेहत के लिए बहुत खतरनाक है।B