कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा (Navjot Singh Sidhu Security) बढ़ाए जाने की मांग की है। उन्होंने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका लगाई है। हाई कोर्ट उनकी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। कांग्रेस नेता ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा 'वाई' श्रेणी से 'जेड+' कर दी जाए।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी सुरक्षा को बढ़ाए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका में बताया है कि उन पर खतरे का आंकलन कर केंद्र सरकार ने ही उन्हें Z+ सुरक्षा दी थी, लेकिन रोड रेज मामले में जब उन्हें एक साल की सजा सुनाई गई तो जेल में होने के कारण उनकी सुरक्षा वापिस ले ली गई थी।
'जेल से बाहर आते ही कम कर दी गई सुरक्षा'
सिद्धू ने आगे कहा कि तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि जब वह अपनी सजा पूरी कर जेल से बाहर आएंगे तब उनकी पहले की सुरक्षा बहाल कर दी जाएगी। लेकिन जब वह जेल से रिहा हुए तो उनकी सुरक्षा कम करते हुए Y कैटेगरी कर दी गई। इसके बाद उनके घर पर एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने का मामला भी सामने आया था और तब पटियाला में इसको लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई थी।