पन्ना : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता दिवस के मौके पर महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल पन्ना में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर लगाया गया। जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेन्द्र सिंह परस्ते द्वारा उपस्थितजनों को शासन की जनउपयोगी एवं लाभकारी वित्तीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही निःशुल्क विधिक सहायता, किशोर न्याय देखभाल व संरक्षण अधिनियम, म.प्र. अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 और नालसा की योजनाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया। पैरालीगल वाॅलेंटियर आसिफ खान ने बालकों एवं महिलाओं से संबंधित राष्ट्रीय टोल फ्री व हेल्पलाइन नम्बर की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य सीताराम पटेल सहित अन्य स्टाॅफ भी उपस्थित रहा।