नशे से युवाओं की मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा। सोमवार की दोपहर को श्री दरबार साहिब की सराय के समीप गांव काजीकोट निवासी 19 वर्षीय युवक जसप्रीत सिंह की नशे से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने जब बताया कि मौत नशे से हुई है तो शव को शौचालय में बंद करके पुलिस पार्टी लौट गई। मामला उच्चाधिकारियों के ध्यान में आने पर ढाई घंटे बाद दोबारा पुलिस वहां पहुंची और जांच शुरू की
तीन महीने पहले हुई थी गुरप्रीत सिंह की मौत
गांव काजीकोट निवासी गुरप्रीत सिंह की तीन महीने पहले मौत हो चुकी है। गुरप्रीत का बेटा जसप्रीत सिंह कथित तौर पर नशा करता था। बताया जाता है कि करीब चार युवकों ने एक साथ मिलकर नशा किया। इस दौरान जसप्रीत की हालत बिगड़ गई। श्री दरबार साहिब की सराय के सामने बने शौचालय में बाथरूम करते समय जसप्रीत जमीन पर गिर पड़ा व उसकी मौत हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस चौकी टाउन से टीम मौके पर पहुंची।
शव को शौचालय में बंद कर दो घंटे तक नहीं आई पुलिस
वहां मौजूद मेहर सिंह, सुच्चा सिंह, कुलवंत सिंह, जतिंदर सिंह, सिकंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि युवक की नशे से मौत हुई है। यह सुनते ही पुलिस ने शव को शौचालय में बंद कर दिया और लौट गए। करीब दो घंटे तक पुलिस दोबारा नहीं आई तो लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में शिकायत की।
एसपी (आइ) विशालजीत सिंह के ध्यान में मामला आने पर थाना सिटी से सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह, एएसआइ इंद्रजीत सिंह मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में ले लिया। जसप्रीत की मां गुरमीत कौर के बयान दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि एएसआइ इंद्रजीत ने दावा किया कि दिल का दौरा पड़ने से युवक की मौत हुई है।
नशा बेचने से रोकने पर युवक को मारी गोली, जख्मी
जासं, अमृतसर: हकीमां गेट पुलिस थाना के अधीन छोटा हरिपुरा में नशा रोकने पर दो युवकों ने सुरजीत सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया। सुरजीत ने शिकायत में कहा कि आरोपित इलाके में नशीले पदार्थ बेचते हैं और वह उन्हें ऐसा करने से रोकता है। इसी कारण आरोपितों ने उन पर गोली चलाई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। आरोपितों के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज किया गया है।
छोटा हरिपुरा निवासी सुरजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि रविवार रात अपने घर के बाहर बैठा था। इस बीच कच्ची मिट्टी वाली गली से एक युवक आया। उसने अपना मुंह कपड़े से ढका हुआ था और उसे गोली मार जख्मी कर दिया। गोली बाजू पर लगी। इसके बाद आरोपित ढपई रोड की तरफ भाग गया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि गोली अखिल और बिल्ला निवासी टेलीफोन वाली गली में रहने वालों ने चलाई है।