गुनौर : दो दिनों की बारिश ने किसानों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। किसान खरीदी केंद्र में गेहूं चना ला रहे है । लेकिन दोनों जगह किसानों का बारिश ने भारी नुकसान कर किया है। खरीदी केंद्रों में पुख्ता इंतजाम नहीं होने से किसानों का गेहूं गीला हो गया है। गुनौर क्षेत्र के केंद्रों में यही हाल हो गया है।

Sponsored

भारी बचत कार और फ्यूल दोनों पर - भाटिया एंड कंपनी बूंदी

मारुती सुजुकी S-CNG कार खरीदने पर अब CNG भरवाएं मात्र ₹ 76.22 per/kg की कीमत में, मार्केट रेट से ₹ 13.46 कम कीमत में | मारुती कार खरीदने पर भारी बचत | नियम और शर्तें लागू |

बेमौसम बारिश से जहां खरीदी केंद्रों में पानी भर गया, वहीं तौल के बाद एवं तौल के लिए खुले में रखे हजारों क्विंटल गेहूं की फसल बारिश में बुरी तरह गीली हो गई। सोमवार की दोपहर में तेज आंधी के साथ बारिश से नुकसान हुआ है। खरीदी केंद्रों में उपज की सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से बारिश का पानी भरने से किसानों की हजारों क्विंटल गेहूं की फसल पानी में बुरी तरह भीग गई। किसान उपज बचाने तिरपाल और दूसरे इंतजाम में लगे रहे, लेकिन फिर भी उपज को नहीं बचा पाए।