गुनौर : दिनाँक – 14-15/05/2023 की दरम्यानी रात्रि मे आरोपियों के द्वारा दूकान से चना, मटर, मसूर की बोरियो चोरी कर ले गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गुनौर मे अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 181/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किये जाकर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना आरोपियों की तलाश हेतु कस्वा मे मुखबिर सक्रिय किए गए एंव थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार द्वारा घटना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों दी गई ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा कस्बा में घटित हुई चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी गुनौर श्री पीयूष मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक विजय कुमार अहिरवार के नेतृत्व मे चोरी की घटना के खुलासा एवं आरोपियों की तलाश पतारसी और गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को तत्काल घटना स्थल पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा आसपास पङोस मे पूँछताछ किए जाने पर कुछ संदेहियों के हुलिया को बताया गया । जिसे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के हुलिया के आधार पर 03-04 संदिग्ध व्यक्तियो को अभिरक्षा मे लेकर पूँछताछ की गई, जिन्होने घटना को कारित किया जाना स्वीकार किया । आरोपियों के द्वारा चोरी गया मशरूका मसूर, चना, बटरी की बोरियाँ कीमती करीब 49 हजार 760 रुपये एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती 02 लाख रुपये का जप्त कर, 04 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्याय0 पेश किया गया ।
जप्त सामग्री- मसूर, चना, बटरी की बोरियाँ कीमती करीब 49 हजार 760 रूपए एवं चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती 02 लाख रुपये का
सराहनीय योगदान- निरी. विजय कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर, सउनि महेश तिवारी, सउनि बृजकिशोर शुक्ला, सउनि शिवराम नायक, प्र.आर सुरेश चन्द्र पाण्डेय, विमलेश तिवारी, मनीष प्रताप कश्यप, आर. शिवेन्द्र मिश्रा, बृजेश घोषी का सराहनीय योगदान रहा।