नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क: पिछले हफ्ते यस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए थे, जिसका असर आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन पर साफ देखा जा सकता है।
सोमवार दोपहर 1 बजे तक यस बैंक का शेयर एनएसई पर तकरीबन 4 फीसदी तक गिरकर 15.60 रुपये पर और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एनएसई पर इस समय तक लगभग 2 फीसदी की उछाल के साथ 902.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
आखिरी तिमाही में यस बैंक का रिपोर्ट निगेटिव
बीते शनिवार 22 अप्रैल को यस बैंक ने FY 23 के मार्च तिमाही में 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 202 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की थी। इतना ही नहीं, पूरे वित्त वर्ष 23 के लिए, बैंक ने अपने नेट प्रॉफिट में 717 करोड़ रुपये में 32.7 प्रतिशत की गिरावट देखी थी।
30 फीसदी बढ़ा आईसीआईसीआई बैंक का नेट प्रॉफिट
आईसीआईसीआई बैंक ने भी बीते शनिवार को ही अपने आखिरी तिमाही के रिजल्ट घोषित किए थे। जिसके बाद आज दोपहर 1 बजे तक बैंक के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की बढ़त देखी जा सकती है।