कोटा में नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि थाने में FIR दर्ज होने के बाद से आरोपी के परिवार के सदस्य उन्हें धमकियां दे रहे है। कोटा का छोड़ने का दबाव बना रहे है। पीड़ित परिवार ने बजरंग दल से मदद की गुहार लगाई है।पीड़िता के पिता दिव्यांग है। शहर के एक थाने के पीछे नाले के पास टापरी में रहते है और मजदूरी करते है। पीड़िता के पिता ने बताया कि 14 साल की बेटी को टापरी के पीछे बने मकान में रहने वाला युवक जबदस्ती अपने साथ ले गया। 2-3 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया। ये घटनाक्रम कई महीनों से चल रहा है। विरोध करने पर आरोपी व उसके परिवार वाले धमकियां देते है। तीन महीने पहले इस मामले की शिकायत थाने में दी थी। लेकिन थाने वालों ने कोई सुनवाई नहीं की। उल्टा आरोपी के परिजनों ने धमकाया। हाल ही में 4 सितंबर की रात से 3 दिन तक बेटी गायब रही। इसकी शिकायत दूसरे थाने में शिकायत दी थी। थाने वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।आरोपी के परिवार के सदस्य व अन्य लोग धमकियां देने आए। इसकी भी शिकायत देने गयं तो सुनवाई नहीं की। जिसके बाद बजरंग दल वालों से मिला ओर मदद मांगी। बजरंग दल वालों की मदद से 20 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज हुई। रिपोर्ट दर्ज होने के 3 दिन बाद आरोपी के परिजन फिर से धमकाने आए। हैरानी कि बात है कि शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने FIR की कॉपी नहीं दी। छ्ठे दिन FIR की कॉपी दी। पीड़िता के पिता का आरोप है कि इस घटना में ओर भी कई लोग शामिल है। सीआई ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए।