शहर में शनिवार को भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया। गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में श्री बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने कहा कि धर्म और शस्त्र दोनों की आवश्यकता है।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
यानी माला और भाला दोनों अपने पास रखें। हमारे देवी-देवता भी रखते थे। उन्होंने बुदेंलखंडी अंदाज में भोपालवासियों को भोपाल के पागल कहा ... उन्होंने कहा कि हम यहां प्रवचन सुनाने नहीं आए हैं, हम तो भोपालवासियों के दर्शन करने आए हैं। शीघ्र ही भोपाल में कथा करेंगे। उन्होंने कहा कि बालाजी की कृपा हुई तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा। जातिवाद का नाता तोड़ना होगा और हम सबको एक होना पड़ेगा। इससे पहले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से गुफा मंदिर तक जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। लालघाटी जैन नगर से लेकर गुफा मंदिर तक इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की जगह नहीं बची थी। पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को देखने भोपाल व आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग आए।