अजयगढ:-सस्त्र व शास्त्र के ज्ञाता,भगवान विष्णु के छठे अवतार व विप्र कुल गौरव भगवान परशुराम के अवतरण दिवस पर आज अजयगढ में युवा विप्र समाज के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा का  प्रारंभ किशनपुर के कृष्णा मैरिज गार्डन से हुई।शोभायात्रा माधौगंज चौराहे,जय स्तंभ,बरियारपुर रोड,कचियाना मोहहले,छोटे स्टैंड से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई।इस दौरान डीजे की धुन में युवा विप्र समाज के द्वारा जमकर डांस व नारेबाजी की गई।