दिल्ली-एनसीआर में बीती रात रुक-रुक का बारिश होती रही. बारिश के चलते मौसम सुहाना हो चला है. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में यही हाल है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार में भी बारिश दर्ज की गई है. ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते है. मौसम का यही हाल अगले कुछ दिन और रह सकता है. इसका मतलब है कि कुछ दिन लोग चैन की सांस और ले सकते हैं, क्योंकि उसके बाद फिर से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

पूर्वी यूपी-बिहार-बंगाल में लू का खतरा

इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल के कुछ हिस्सों में लू चल सकती है. लू का ये प्रकोप अगले दो दिनों तक बना रह सकता है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ हिस्सों में तेजी से मौसम बदलेगा, जिसकी वजह से गजब के साथ छींटें भी पड़ सकती हैं. पूर्वी यूपी में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है. वहीं, शाम के समय मौसम में कुछ ठंडक रह सकती है. मौसम का ये मिला जुला रूप लोगों में मौसमी बीमारियों की बाढ़ भी ला सकती है.