नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Virat Kohli Picks Two Players as GOAT IPL 2023। आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने एक बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों ने महेंद्र सिंह धोनी को आईपीएल का ‘GOAT’ बताया है, तो वहीं किंग कोहली ने धोनी को गोट प्लेयर नहीं माना।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोहली से 'GOAT' प्लेयर को चुनने को कहा गया था। इस दौरान रनमशीन कोहली ने एक नहीं, बल्कि दो खिलाड़ियों का नाम दिया। हैरान करने वाली बात ये रही कि कोहली ने जिन्हें गोट बताया उसमें धोनी और रोहित शर्मा दोनों का नाम नहीं है। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कोहली ने किन्हें ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम प्लेयर बताया।
Virat Kohli ने इन दो खिलाड़ियों को बताया GOAT
दरअसल, जियो टीवी पर बात करते हुए विराट कोहली ने कई सवालों का जवाब दिया है। उनसे जब ये सवाल पूछा गया कि आईपीएल का (GOAT) प्लेयर कौन है। तो इसका जवाब देने में कोहली ने कहा कि ये काफी मुश्किल सवाल है। ऐसे में उन्होंने कहा कि वो एक प्लेयर को नहीं चुन पाएंगे। कोहली ने दो प्लेयर को GOAT बताया, जिसमें एबी डी विलियर्स और लसिथ मलिंगा का नाम शामिल रहा।
बता दें कि डीविलियर्स और कोहली दोनों की दोस्ती किसी से छुपी हुई नहीं है। डी विलियर्स ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया है और उन्हें 360 डिग्री के नाम से पहचाना जाता है। कुल 184 आईपीएल मैच खेलते हुए उन्होंने 39.71 की औसत और 151.69 का स्ट्राइक रेट से कुल 5162 रन बनाए है।
वहीं, लसिथ मलिंगा ने अपने मुंबई इंडियंस की तरफ से कुल 122 मैच खेलते हुए 170 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकोनमी रेट 7.14 का रहा है।
इसके अलावा विराट कोहली ने पूछे गए कुछ और सवालों का जवाब दिया।
1. मोस्ट अंडर रेटिड बैटर- अंबाती रायडू
2. ग्रेटेस्ट ऑलराउंडर- शेन वॉटसन
3. सुनील नरेन और राशिद खान दोनों में से कौन बेस्ट स्पिनर- राशिद खान
4. टी-20 क्रिकेट में फेवरेट शॉट- पुल शॉट
5. बेस्ट विपक्षी टीम - सीएसके