रियलमी ने अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro का भारत लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। इसे नवंबर में क्वालकॉम के सबसे फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। लॉन्च के बाद अमेजन पर इसकी बिक्री होगी। कंपनी इसमें 120W चार्जिंग सपोर्ट वाली 6500 mAh की बैटरी दे सकती है। फोन में सोनी के कैमरा सेंसर मिलेंगे।
Realme GT 7 Pro की जल्द भारत में एंट्री होने वाली है। कंपनी ने इसका इंडिया लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। फोन को क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ लाया जा रहा है। फ्लैगशिप फोन को अगले महीने कंपनी लेकर आ रही है। Qualcomm के नए चिपसेट के साथ शाओमी, वनप्लस, ओप्पो भी फोन लेकर आ रहे हैं, लेकिन रियलमी ने दावा किया है जीटी प्रो का AnTuTu स्कोर इस चिपसेट के साथ सबसे ज्यादा है, जो उसे सेगमेंट का सबसे पावरफुल फोन बनाता है।
चाइना में जल्द होगा लॉन्च
Realme GT 7 Pro में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा। जो हाल ही में लॉन्च हुआ है। फोन को नवंबर मेंभारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी सटीक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है। आने वाले दिनों में कंपनी इसकी जानकारी दे सकती है। यह फोन इसी महीने चाइना में आ रहा है।