मारवाड़ी युवा मंच की मोरनहाट शाखा की नई टीम का गठन गत दिनांक 19 अप्रैल को आयोजित हुवे शपथ ग्रहण समारोह में कर लिया गया है । इसकी अगुवाई श्रीमती रिंकी अग्रवाल करेंगी । समिति में निवर्तमान अध्यक्ष मनीश बेड़िया, उत्सव मोर और आदिश अग्रवाल को उपाध्यक्ष, अशोक बेड़िया को अध्यक्षीय सलाहकार, राहुल पसारी को मंत्री, उत्सव मोर को कोषाध्यक्ष, गौरव गाड़ोदिया और देवक को संयुक्त सचिव, श्रीमती पायल अग्रवाल को आंतरिक जन संपर्क अधिकारी, आदिश अग्रवाल को एक्सटर्नल जन संपर्क अधिकारी और प्रशांत मोर को सोशल मीडिया संयोजक के रूप में शामिल किया गया है ।

शांतिवन उपसमिति में मनोज मिंडिया, धर्मेश पारीक, महेश शर्मा, राजीव अग्रवाल, नरेंद्र जैन, निशांत अग्रवाल, और प्रतीक बेड़िया को रखा गया है । स्वास्थ उपसमिति में मुकेश खंडेलिया, रोहित पसारी और मनीष पोद्दार को जिम्मेदारी सौंपी गई है । व्यक्तित्व विकास उपसमिति में श्रीमती सुनीता विमल अग्रवाल, कुणाल अग्रवाल, श्रीमती नीलम खंडेलिया, श्रीमती विभा बेड़िया, मिस रितिका बेड़िया, श्रीमती खुशबू मोर और राहुल बेड़िया को शामिल किया गया है । क्रीड़ा उपसमिति की जिम्मेदारी विजय कुमार बेड़िया, चंदन शर्मा, सुमित मोर, अंकुश अग्रवाल, अनूप बेड़िया, गौतम बेड़िया, मानव गाड़ोदिया, राहुल कुमार अग्रवाल, कमलेश शर्मा और राहुल बेड़िया को सौंपी गई है । दिवाली उपसमिति की टीम में अरविंद गाड़ोदिया, मनोज बेड़िया, श्रीमती विनीता बेड़िया, श्रीमती पूनम मोर , श्रीमती दिशा अग्रवाल, श्रीमती मोंटी अग्रवाल, दीपक अग्रवाल और बिट्टू चौधरी को लिया गया है । होली और गंगौर उपसमिति में धर्मेश पारीक, राजेश अग्रवाल, श्रीमती विनीता पसारी , श्रीमती विनीता जालान ,श्रीमती अर्चना गाड़ोदिया ,श्रीमती नंदिनी पसारी, श्रीमती शिल्पा मोर , विमल सुरेका अभिषेक मोर और रोहित बेड़िया को शामिल किया गया है । 

सावन मेला उपसमिति में श्री प्रवीण पोद्दार ,श्रीमती पूनम भरतीया, श्रीमती स्वीटी शर्मा ,श्रीमती रेखा पोद्दार ,श्रीमती सुरक्षा अग्रवाल ,श्रीमती प्रियंका मुनका, श्रीमती पायल मोर ,श्री देवक अग्रवाल और श्री विवेक पसारी को शामिल किया गया है ।

राष्ट्रीय प्रांतीय उपसमिति की जिम्मेदारी श्रीमती सरोज अग्रवाल ,श्री लोकेंद्र जैन ,श्री नीलेश अग्रवाल, श्री निशांत अग्रवाल ,श्रीमती रीती बेड़िया, श्रीमती खुशबू जैन ,श्रीमती शिल्पा अग्रवाल और श्रीमती लीला पसारी को दी गई है ।

स्वच्छ भारत और अमृतधारा उप समिति की जिम्मेदारी श्री अमित अग्रवाल ,श्री प्रशांत मोर, श्री अर्पित अग्रवाल और श्री गणेश बेड़िया को दी गई है । यतीश बेड़िया और श्री बसंत अग्रवाल को रक्तदान उपसमिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है । मनीष बेड़िया को नेत्रदान उप समिति में रखा गया है । भवन निर्माण और इंदौर स्टेडियम उपसमिति की जिम्मेदारी स्वयं अध्यक्ष श्रीमती रिंकी अग्रवाल और सचिव श्री राहुल पसारी ने ली है । पवन मोर , श्री अरविंद गाड़ोदिया ,श्री राजेश अग्रवाल ,श्री अमित अग्रवाल ,श्री विजय कुमार बेड़िया और श्री गौतम बेड़िया को वित्त उप समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।