मैहर: मां शारदा मंदिर कमेटी से मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के निर्देश, हिंदू संगठन की मांग पर सरकार ने लगाई मुहर।
सतना: देश भर में प्रसिद्ध मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी सतना में सरकार ने तुगलकी फरमान जारी किया है। जिसके बाद बवाल मचा हुआ है। इस फरमान के तहत मां शारदा मंदिर प्रबंधक समिति में मुस्लिम कर्मचारियों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। यह आदेश हिंदू संगठनों की मांग पर धार्मिक न्यास मंत्री के हवाले से सरकार ने जारी किए हैं। इसके साथ साथ मंदिर के आस पास से मांस मंदिरा की दुकानें हटाने की भी बात कही गई है।
मैहर मंदिर प्रबंधक समिति में आबिद हुसैन और अय्यूब खान पिछले 35 सालों से सेवा करते आए हैं। मां शारदा प्रबंध समिति में आबिद हुसैन विधिक सलाहकार और अय्यूब खान जल व्यवस्था प्रभारी है। दोनों नियमित कर्मचारी मैहर शारदा प्रबंध समिति में 1988 से काम कर रहे है। लेकिन पिछले काफी समय से हिंदू संगठनों की इन्हें हटाने की मांग कर रहे थे, जिस पर मुहर लगाते हुए सरकार ने धार्मिक न्यास मंत्री के हवाले से इन्हें हटाने के सरकारी आदेश जारी किए हैं। यह निर्देश 5 अप्रैल को जारी हुए थे। हालांकि अभी इसको अमल में नहीं लाया गया है।
आदेश पत्र के अनुसार, मैहर मंदिर में मुस्लिम कर्मचारी काम नहीं करेंगे। साथ ही मैहर नगर में मांस मदिरा की दुकान हटाने का आदेश है। मंत्री के हवाले से यह पत्र उप-सचिव पुष्पा कलेश के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। वहीं मैहर एसडीएम और मां शारदा प्रबंध समिति के प्रशासक धर्मेंद्र मिश्रा का कहना है कि पत्र मिल चुका है। समिति की बैठक में मामला रखा जाएगा और बैठक में जो निर्णय होगा उस आधार पर कार्रवाई होगी।