राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम के पास डीएमई पर क्रेन और सीमेंट बनाने वाले डंपर के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे की वजह से मयूर विहार के पास डीएमई पर भीषण जाम लग गया है। इससे वाहन रेंग-रेंग कर चलते नजर आ रहे हैं।आज बुधवार सुबह हादसा उस वक्त हुआ जब एक क्रेन दूसरी क्रेन को टो करके ले जा रही थी। तभी पीछे से सीमेंट बनाने वाले डंपर ने क्रेन में टक्कर मार दी। जिसके बाद पीछे वाली क्रेन और डंपर में आग लग गई।
हादसे में पीछे वाली क्रेन में बैठा चालक आग से झुलस गया है। जिसका एम्स में इलाज चल रहा है। मौके पर यातायात पुलिस मौजूद है। अभी फिलहाल जाम से राहत मिलती दिख रही है।