मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व के जंगलों में आग लग गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। जिसकी जानकारी लगते ही पीटीआर की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया।

बफर क्षेत्र का मामला

दरअसल, मामला पन्ना टाइगर रिजर्व के अजयगढ़ क्षेत्र के अजयपाल किले के बफर क्षेत्र का है। बता दें कि ऐसी घटनाओं से वन्यजीवों व वनस्पतियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। यह एक सामाजिक समस्या है जिसे हम सभी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। जंगल में गर्मियों के दिनों में आग का खतरा बढ़ जाता है। जिसके कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बीजों व लकड़ी के विक्रेताओं द्वारा आग लगाना, फसल जलाना, बीड़ी सिगरेट फेंकना, बर्फ या बिजली गिरना आदि।