राष्ट्रीय राजधानी के नांगलोई रोड पर सोमवार को एलपीजी सिलेंडर फटने से 2 इमारतें गिरने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस का कहा है कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें कुंवर सिंह नगर, नांगलोई में 2 घरों के गिरने की सूचना दी गई। पहली घटना में एक 2 मंजिला इमारत ढह गई, जिससे कुल 7 लोग घायल हो गए। दूसरी घटना में एक मंजिला इमारत ढह गई, जिसमें 2 लोग घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकलकर्मियों की मदद से सभी को मलबे से निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में एक पांच साल की बच्ची समेत तीन लोगों की हालत गंभीर है। इनमें से दो लोगों को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। वहीं, बच्ची आइसीयू में भर्ती है। छह घायलों की हालत खतरे से बाहर है। कुंवर सिंह नगर में विकास अपने परिवार के साथ तीन मंजिला मकान में रहते हैं। परिवार में इनकी पत्नी सिमरन, दो साल का बेटा कौशल और पांच साल की बेटी ट्विस्टी है

बच्चे के लिए दूध गर्म करते वक्त हुआ हादसा

पड़ोसियों ने बताया कि सिमरन सुबह करीब पौने पांच बजे अपने बेटे के लिए दूध गर्म करने रसोई गई थी। जैसे ही उन्होंने माचिस जलाई, जोरदार धमाका हो गया। धमाका होते ही पूरी इमारत ढह गई। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकले और घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। पड़ोसी तत्काल मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। कुछ देर में पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और मलबे में फंसे नौ लोगों को बाहर निकाला।

सिलेंडर में रिसाव के कारण हुआ हादसा

शुरुआती जांच में पता चला है कि विकास के रसोई में गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था। इनकी पत्नी बच्चे के लिए दूध गर्म करने रसोई गई थी। जैसे ही उसने माचिस जलाई अचानक जोरदार धमका हो गया। बच्चा भी उसके साथ था। इसलिए दोनों झुलस गए। वहीं बचाव के दौरान विकास झुलस गए।

पड़ोसी करते विलंब तो होता बड़ा नुकसान

जब धमाका हुआ उस समय आसपास कुछ लोग ही जगे थे। पड़ोस में रहने वाले मुकेश शर्मा का कहना है कि पहले तो सिलेंडर फटने से धमाका हुआ फिर मकान के गिरने की जोरदार आवाज आई। तेज आवाज के कारण वे अपने घर से बाहर निकले। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहन और विनोद के परिवार वाले भी बाहर निकल गए थे। सभी घटनास्थल की ओर भागे। उन लोगों ने देखा कि विकास की तीन मंजिला और अजय का एक मंजिला मकान ढह चुका है और उसने रहने वाले सभी लोग मलबे में दबे हुए थे। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना देने के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में जुट गए।