अजयगढ:-अजयगढ जनपद पंचायत अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो में भारी मात्रा में भर्रेशाही देखने को मिल रही है।दूरस्थ स्थित ग्राम पंचायतों में अधिकारियों के न पहुँचने से स्थानीय जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों द्वारा निर्माण कार्यो में भारी अनिमितता देखने को मिला रही है।ऐसा ही एक मामला अजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम गुमानगंज में देखने को मिला जहाँ पर मनरेगा से बन रही लगभग 15 लाख रुपये की खकरी निर्माण में लीपा पोती की गई।सूत्रों की माने तो स्थानीय जनप्रतिनि व कर्मचारियों द्वारा कुछ वरिस्ठ अधिकारियों के संरक्षण में इसके निर्माण में भारी मात्रा में मनमानी रवैया अपनाया है।अगर इसके निर्माण कार्य की सही तरीके से जाँच की जाए तो इसमे एक बड़ी राशि की अनिमितता सामने आएगी।पर सवाल ये है कि जाँच कौन करेगा और ये जाँच कितनी सही तरीके से होगी।