दिल्लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद दिख रही है. चिलचिलाती गर्मी मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को भी गच्चा दे जा रही है. सोमवार को राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई थी. इसके चलते तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन सोमवार को रविवार के 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के मुकाबले 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ.
वहीं, आज मंगलवार को भी मौसम विभाग ने राजधानी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना जताई है. लेकिन अधिकतम तापमान के 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड होने की भविष्यवाणी की है. इससे दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR) में राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. इस वजह से अभी तापमान में कमी नहीं आने के चलते राजधानीवासियों को गर्म हवाओं और लू का दंश झेलना पड़ेगा. सुबह के वक्त भी सूरज के तेवर चढ़े होने के चलते कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
उधर, मौसम विभाग (IMD) के स्थानीय केंद्र दिल्ली की ओर से अगले 6 दिनों तक दिल्ली के तापमान में उतार चढ़ाव ही नहीं बल्कि आज के बाद उसमें गिरावट आने का पूर्वानुमान जताया है. इस सप्ताह जहां तापमान गिरकर 37 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. आंधी के साथ बारिश (Thunderstorm with rain) आने की भी भविष्यवाणी की गई है. दो दिन तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल भी छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.