दीगोद. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोटा के निर्देशानुसार शनिवार को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिषद दीगोद में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मालवीया की अध्यक्षता में बेंच का गठन किया गया। जिसके सदस्य उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर एवं पैनल अधिवक्ता धनराज मंडावत रहे। साथ ही अभियोजन अधिकारी लोकेश राठौर तथा कोर्ट के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट दीगोद तथा न्यायालय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दीगोद में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरण, नियमित फौजदारी, सिविल प्रकरण, एनआई एक्ट, घरेलू हिंसा तथा राजस्व अदालत में लंबित सीमाज्ञान, पैमाइश, राजस्व अभिलेख में सुधार/ डिविजन आफ होल्डिंग निशिधाज्ञा, घोषणा, रास्ते के विवाद से संबंधित प्रकरणों का आपसी सहमति से पक्षकारों के मध्य राजीनामा कराया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में एसीजेएम न्यायालय में लंबित 227 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 28 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा सेटलमेंट राशि 3787648 रही तथा जेएम न्यायालय में लंबित 222 प्रकरण रखे गए थे जिसमें से 26 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा सेटलमेंट राशि 3898000 रही साथ ही बैंक रिकवरी व पहले प्रीलिटीगेशन के कुल 450 प्रकरण रखे गए जिसमें से 7 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा सेटलमेंट राशि 1329663 रही तथा बीएसएनएल के कुल 40 प्रकरण रखे गए जिनमें से 6 प्रकरणों का निस्तारण हुआ तथा सेटलमेंट राशि 3663 रही।