पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल अपने यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने में निरंतर प्रयासरत है, इसके साथ हीं रेल राजस्व जुटाने में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
पश्चिम रेलवे द्वारा रेल यातायात में अनाधिकृत यात्रा की रोकथाम हेतु विभिन्न प्रकार के टिकिट जांच अभियान चलाये जाते रहे है। गत वर्ष 2022-23 के दौरान अहमदाबाद मण्डल द्वारा विभिन्न टिकिट जांच अभियान चलाये गए जिसमे 27.84 करोड रुपये का राजस्व अर्जित किया। जो वर्ष 2021-22 के मुक़ाबले 39.86 प्रतिशत अधिक है। जो अभी तक टिकट जाँच विभाग का सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन है।
दिनांक 11 अप्रेल 2023 को मुख्यालय में महाप्रबन्धक, पश्चिम रेल्वे द्वारा उपमहा प्रबन्धक एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक की उपस्थिति में जाँच विभाग के सभी मंडलो में से कर्मठ एवं सर्वश्रेष्ट घोषित ऐसे कुल चार कर्मचारियों को क्षेत्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत किए गए उन चार कर्मचारियों में से अहमदाबाद मण्डल के दो कर्मचारी, मुख्य टिकट निरीक्षक अहमदाबाद, श्री अजमेर सिंह द्वारा 1.03 करोड़ एवं महिला जांच विभाग की उप मुख्य टिकट निरीक्षक अहमदाबाद, श्रीमती शैल तिवारी द्वारा 57 लाख से अधिक राजस्व अर्जित करने पर योग्यता प्रमाण पत्र एवं नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। जो कि अहमदाबाद मण्डल के लिए गर्व का विषय है।
अहमदाबाद मण्डल ने वर्ष 2022-23 के दौरान बिना टिकिट यात्रा के कुल 324408 प्रकरण , अनियमित यात्रा के 77340 प्रकरण, बिना बुक किए सामान के 1121 प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 402869 प्रकरण पर, 27.80 करोड़ रुपए अर्जित किए। रेल परिसर में गंदगी करते हुए पाये गए कुल 2946 यात्रियो से 4.36 लाख रुपये वसूले गए, और इस तरह अहमदाबाद मण्डल के टिकट जांचविभाग द्वारा कुल 405815 प्रकरण पर 27.84 करोड रुपए रेल राजस्व के रूप मे राशि अर्जित की गयी ।
प्रतिक्षा सूची ई-टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार प्लेटफार्म टिकट पर भी यात्रा के लिए अनुमती नही है। अतः प्रतीक्षा सूची ई-टिकट अथवा प्लेटफार्म टिकट लेकर यात्रा न करें। अपने सामान को बुक कराएं, ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
*** प्रतिनिधि रवि बी मेघवाल ****
www.socialmediasandesh.com