शहरवासियों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, कचरा न फैलाने की अपील
नेहरू युवा केन्द्र द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आदिवासी छात्रावास के युवाओं ने किया श्रमदान

बूंदी। नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत शुक्रवार को शहर के मालनमासी बालाजी रोड़ स्थित अनुदानित आदिवासी छात्रावास के युवाओं द्वारा मुख्य मार्ग व छात्रावास परिसर की साफ सफाई कर शहरवासियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया।

Sponsored

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट - बूंदी

देव क्लासेज व मून रेस्टॉरेंट की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |


जिला युवा अधिकारी कशिश जेठवानी ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक हनुमान भील की नेतृत्व में मालनमासी बालाजी रोड़ पर मुख्य मार्ग के दोनों ओर फैले कूड़ा-करकट, अनावश्यक घास-खरपतवार व गदंगी को साफ किया गया। साथ ही छात्रावास परिसर की भी साफ-सफाई की गई। अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर निस्तारण किया गया।
केंद्र के बालू लाल वैष्णव ने शहर वासियों से कचरा न फैलाने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल मीणा ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। राहुल कुमार, अक्षय कुमार, मांगीलाल भील, आशीष बैरवा, अनिल भील समेत अन्य युवाओं ने श्रमदान कर स्वच्छ वातावरण अपनाने पर जोर दिया।