अजयगढ:-अजयगढ के अंबेडकर भवन में आयोजित भारत रत्न बाबा भीमराव अंबेडकर की आदम आकर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मंच में मुख्यअथिति मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन व श्रम विभाग के केबनिट मंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में बौद्ध रीतिरिवाज के साथ एक जोड़े ने विवाह कर समाज मे एक अनोखी मिशाल कायम की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदी निवाशी गोविंद पिता रामकिशोर अहिरवार व पयारी निवाशी रोशनी पिता मुन्नीलाल अहिरवार ने आज बाबा साहिब की प्रतिमा के अनावरण के दिन बौद्ध रीतिरिवाज से विवाह कर समाज मे एक नई मिशाल कायम की है उनके अनुसार शादी में लगने वाले अनावशयक खर्च से बचकर उससे हम समाज के गरीब बच्चों को शिक्षित कर सकते है।इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना,जिला सीईओ संघप्रिय,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव,नगर परिसद अध्यक्ष सीता गुप्ता,रजऊ राजा सहित कई अन्य अधिकारी कर्मचारी व समाज के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।उक्त विवाह की प्रेरणाश्रोत माननीय अध्यक्ष रामकिशोर जमीर व स्वास्थ्य विभाग में पदस्त फूलचंद्र अहिरवार रहे।
बाबा साहब की प्रतिमा अनावरण के शुभ अवसर पर बौद्ध रीतिरिवाज के साथ विवाह कर समाज मे की अनोखी मिशाल कायम
