देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. सूरज की गर्मी बढ़ने के साथ दिल्ली में अगले कुछ दिन गर्म हवाएं यानी लू चलने का अलर्ट है. हालांकि, इस साल अप्रैल महीने में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम बदला और बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं, जिससे मौसम सुहावना रहा. साथ ही गर्मी एवं लू से भी राहत रही.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली में गर्मी के बढ़ने के साथ ही जल्द ही लू चलने की संभावना भी व्यक्त की है. IMD ने आज यानी 16 अप्रैल को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है. जबकि 17 अप्रैल को 41 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है. इसके बाद 18 अप्रैल से बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 18 अप्रैल को दोपहर बाद दिल्ली में बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि दिन के समय आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 22 डिग्री तक रह सकता है. 19 अप्रैल को गरज के साथ आंधी चलने की संभावना है. साथ ही हल्की बारिश होने के साथ 20 अप्रैल को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली में 18 से 20 मई तक हल्की बारिश के बीच गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.