आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के साजिश रचने वाले अतीक अहमद और अशरफ अहमद पुलिस रिमांड में थे. यूपी एटीएस और पुलिस उन दोनों लगातार पूछताछ कर रही थी. पुलिस इन दोनों को कई स्थानों पर भी ले गई थी. इसी क्रम में पुलिस शनिवार की रात को दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास तीन-चार हमलावरों ने बीच में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें अतीक और अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई है

आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के साजिश रचने वाले अतीक अहमद और अशरफ अहमद पुलिस रिमांड में थे. यूपी एटीएस और पुलिस उन दोनों लगातार पूछताछ कर रही थी. पुलिस इन दोनों को कई स्थानों पर भी ले गई थी. इसी क्रम में पुलिस शनिवार की रात को दोनों भाइयों को मेडिकल के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी. प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास तीन-चार हमलावरों ने बीच में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें अतीक और अशरफ की गोली लगने से मौत हो गई है.

हमलावरों ने मीडिया और पुलिस के सामने दोनों भाइयों को ठोंक दिया है. ये वारदात मीडिया के कैमरों में कैद हो गई है. पुलिस ने आनन-फानन में हमलावरों को दबोच दिया. पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. आपको बता दें कि इससे दो दिन पहले ही गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया था. इस दौरान अतीक का करीबी शूटर गुलाम भी मारा गया था