कांवर यात्रा को लेकर शनिवार को दिन के दो बजे से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल गई। यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस, होमगार्ड के साथ बीएमपी दस्ते को भी लगाया गया है।हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर खबड़ा के पास सड़क पर बेरिकेडिंग करके पुलिस वाहनों को ट्रैफिक प्लान के तहत ही इंट्री की इजाजत दे रही है। बड़े वाहनों को रामदयालु ओवरब्रिज से काजीइंडा की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। वहां से वाहन सीधे समस्तीपुर जा सकेंगे और महुआ रोड से पटना की ओर वाहन जा सकेंगे।
बस, ट्रक व अन्य बड़े या भारी वाहनों का परिचालन परिवर्तित रूट से होगा। दरभंगा व सीतामढ़ी से आने वाले वाहन एनएच-28 या दादर पुल बैरिया होकर परिचालित होगा। पटना से आने वाले सभी वाहनों को भगवानपुर चौक से सीधे रेवा रोड होते हुए लालगंज की तरफ से चलाया जाएगा। समस्तीपुर व बरौनी से आने वाले वाहन भगवानपुर चौक की तरफ जाएंगे।
कांवरिया रूट में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा। रामदयालु नगर रेलवे गुमटी से अघोरिया बाजार चौराहा, हरिसभा चौक, देवी मंदिर, पानी टंकी, जिला स्कूल, अमर सिनेमा रोड, छोटी कल्याणी, प्रभात सिनेमा चौक, पुरानी बाजार चौक, पुरानी बाजार नाका, दुर्गा स्थान मंदिर, डीएन हाईस्कूल, गांधी चौक और छाता बाजार चौक में किसी भी वाहन को जाने नहीं दिया जाएगा।