मुंबई,  वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सोमवार को राहुल गांधी की टिप्पणियों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने ऐसे दस्तावेज दिखाने की चुनौती भी दी, जिससे यह साबित होता हो कि वीर सावरकर ने अंग्रेजों से माफी मांगी थी। राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगते।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने लोकसभा से अयोग्य ठहराए जाने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की थी। इस तरह की टिप्पणियों को बचकाना बताते हुए रंजीत सावरकर ने कहा कि राहुल कह रहे हैं कि वह माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि वह सावरकर नहीं हैं। मैं उन्हें सावरकर के माफी मांगने वाले दस्तावेज दिखाने की चुनौती देता हूं।

शिंदे ने लगाई सावरकर की प्रोफाइल फोटो

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इंटरनेट मीडिया के अपने लगभग सभी अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल ली है। उन्होंने हर जगह वीर सावरकर की प्रोफाइल फोटो लगा ली है। माना जा रहा है कि उन्होंने ऐसा राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं माफी नहीं मांगूंगा। मीडिया से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में सावरकर गौरव यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की।