थाना सलेहा पुलिस के द्वारा अवैध शराब  विक्रय करने वाले एक व्यक्ति के विरूद्ध की कार्यवाही

 आज की ताजा खबर:

होम /सलेहा पन्ना/मध्यप्रदेश 

14/04/2023

  श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान अति.पु.अ. महोदय निर्देशन में एवं श्रीमान एसडीओपी पीयूष मिश्रा गुनौर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.04.2023 को विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई के ग्राम मंगरैला खुर्द में एक व्यक्ति अवैध शराब विक्रय हेतु काफी मात्रा मे रखे हुये हैं जो थाना प्रभारी सलेहा के मार्गदर्शन में थाना स्तर एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराह बल सउनि. शिवेन्द्र प्रताप , आर.689 सुजीत सिंह , मआर 733 नीतू द्विबेदी राहगीर गवाहानों सहित सूचना की तस्दीक किया जो नन्दकिशोर प्रजापति ग्राम मगरैला के घर की तलाशी ली गई जो नन्दकिशोर की दुकान वाले पोंर के कमरा मे 07 पेटी शराब की रखी पायी गई जिनको खोलकर देखा जिसमे से 06 पेटियों मे 50-50 क्वार्टर प्रिंस देशी मदिरा लेमन प्लेन शराब की 180 एमएल की सीलबन्द क्वार्टर तथा एक कार्टून मे 20 क्वार्टर प्रिंस देशी मदिरा के सीलबन्द पाये गये कुल शराब के 320 क्वार्टर जो 57 लीटर 600 मिलीग्राम कीमती 24000 रु. करीब की रखी पायी गई जिससे शराब रखने बेचने का लाइसेन्स पूछा गया जो कोई भी लाइसेन्स शराब रखने बेचने का नहीं होना बताया गया आरोपी नन्दकिशोर से मौके पर कुल 320 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा के जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने पर से मौकै पर विधिवत कार्यवाही की गई तथा मामला सात वर्ष से कम सजा का पाये जाने से आरोपी को 41(क) जा.फौ. का नोटिश तामील कर रुकसत किया गया है मौका पर देहाती नालसी क्र. 0/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायम कर विवेचना मे लिया । 

आरोपीगणों से जप्त मशरूकाः- देशा मदिरा प्लेन शराब 06 पेटी एवं 20 क्वाटर कुल 320 क्वाटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 24000/- रूपये की । 

सराहनीय योगदानः- उनि अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी सलेहा , उनि रामफल शर्मा , सउनि शिवेन्द्र सिंह परिहार , प्रआर. 24 अशोक सिंह , आर. 606 राकेश सिंह , आर. 152 अमित बागरी , आर. 645 द्वारका प्रसाद , आर. 694 अंकित त्रिपाठी म.आर. 733 नीतू द्विबेदी का सराहनीय योगदान रहा ।