दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 में हुए कथित घोटाले के मामले में FIR दर्ज करने के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत 13 आरोपियों के खिलाफ लुक आउट सर्क्यलर भी जारी किया हैऐसे में अब तमाम अभियुक्त देश छोड़ कर नहीं जा पाएंगे. वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करने से पहले केंद्रीय जांच ब्यूरो ने भारत के राष्ट्रपति की पूर्व अनिवार्य मंजूरी भी ले ली थी.
अपने खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर डिप्टी सीएम ने कहा "मोदी जी ने मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है देश के पीएम सारे दिन ये सोचते रहते है कि किसको नोटिस भेजना है." उन्होंने कहा कि मंहगाई के बारे में नहीं सोचते है पीएम मोदी आज देश एसे नेता को खोज रहा है जो देश से महंगाई को खत्म करे देश तो तब नंबर वंन बनेगा जब सब मिलकर सारे दिन देश को आगे ले जाने के कोशिशि करे. अब की बार तो देश की जनता 2024 में लुक आउट नोटिस जारी करेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि देश के पीएम महंगाई पर नहीं सोचते हैंइसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा- ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए.उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं. रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं. ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?.