नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। IPL 2023 Orange-Purple Cap Holder PBKS vs GT। 13 अप्रैल को मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 के 18वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। इस मैच में गुजरात के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 67 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में राहुल तेवतिया ने विनिंग चौका लगाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 153 रन बनाए थे। 

इसके बाद गुजरात टाइटंस ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया और सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में फेरबदल देखने को मिला है।

दरअसल, आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप होल्डर में शिखर धवन का नाम सबसे टॉप पर है, जिन्होंने कुल 4 मैच खेलते हुए 233 रन बनाए है। नंबर 2 पर डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है, जिन्होंने कुल 4 मैचों में 209 रन बनाए। वहीं, पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में शुभमन गिल ने दमदार फिफ्टी जड़कर टॉप 5 में एंट्री कर ली हैष गिल पांचवें पायदान पर कुल 4 मैचों में 183 रन से साथ मौजूद है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान पर्पल कैप की रेस में दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। उन्होंने कुल 4 मैच खेलते हुए 9 विकेट चटका लिए है। उनकी निगाहें युजवेंद्र चहल की जगह पर बनी है, जो इस वक्त 10 विकेट लेकर टॉप पर बने हुए है। अल्जारी जोसेफ ने भी 1 विकेट लेकर इस मैच के बाद चौथा स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इस सीजन कुल 7 विकेट चटका लिए है। वहीं, अर्शदीप सिंह  पांचवें स्थान पर कुल 7 विकेट के साथ ही मौजूद है।