पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अमानगंज गुनौर मुख्य सड़क मार्ग गैस गोदाम के समीप एक सड़क दुर्घटना सामने आइ है जहां 2 मोटरसाइकिल आपस में टकरा जाने से दो पुरुष एक महिला के घायल होने की जानकारी सामने आई है
वही बीच सड़क पर पड़े घायलों को देखकर अमानगंज से गुनौर के लिए जा रहे गुन्नौर एसडीओपी पीयूष कुमार मिश्रा द्वारा गंभीरता पूर्वक घटना क्षेत्र पर रुक कर घायल पड़े मरीजों को अपनी चार पहिया कार के माध्यम से अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र खुद लेकर पहुंचे और अस्पताल ड्रेसिंग रूम तक घायलों को पहुंचाया प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना में घायल श्रीमती भग्गीबाई पति दयाराम निवासी इमलिया भूरे खां दूसरा घायल रामकिशोर पिता दयाराम पटेल निवासी इमलिया भूरे खां इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि रामकिशोर का दाया पैर फैक्चर हो गया वहीं दूसरी मोटरबाइक का चालक पवन सपेरा में गंभीर रूप से घायल हुआ है जो टोराय ग्राम निवासी है वही तीनों घायलों का अमानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया इस घटना में गुन्नौर एसडीओपी पीयूष कुमार मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही जिन्होंने घायलों को देखकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमानगंज पहुंचाया