नई दिल्ली, असम में बिहु पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान शुक्रवार को होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। गुवाहाटी के लिए ये ऐतिहासिक क्षण होगा क्योंकि इस कार्यक्रम में करीब 11 हजार कलाकार हिस्सा लेंगे।

पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री समारोह में बिहू नृत्य भी देखेंगे। बिहू नृत्य को असम के लोगों की सांस्कृतिक पहचान माना जाता है। कलाकार यहां एक स्थान पर इतनी संख्या में शामिल होकर सबसे बड़े बिहू नृत्य प्रदर्शन की श्रेणी में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में 31 जिलों के कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं।

गुरु नानक देव जयंती समारोह में पहुंचे मोदी

नवंबर 2022 में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर सिख गुरु श्री गुरु नानक देव की जयंती के समारोह में भाग लिया। फिर नवंबर में प्रधानमंत्री ने मणिपुर संगई फेस्टिवल को भी संबोधित किया था। इसके अलावा अक्टूबर में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के ढालपुर मैदान में कुल्लू दशहरा समारोह में भी पीएम मोदी शामिल हुए थे।