नई दिल्ली, आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। इस मौके पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा मुख्यालय में भी इस दौरान एक कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आंबडेकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद नड्डा ने पत्रकारों के साथ बातचीत भी की।
हर बूथ पर भाजपा मना रही जयंती
नड्डा ने कहा कि भाजपा के लाखों कार्यकर्ता भी हर बूथ पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शों पर काम कर रही है। पीएम मोदी के तहत, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाया जा रहा है।
संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे आंबेडकर
नड्डा ने आगे कहा, "बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर संविधान के चीफ आर्किटेक्ट रहे। उन्होंने भारत के संविधान में सामाजिक न्याय, आर्थिक न्याय और प्रजातंत्र किस तरह से मजबूत हो सकता है, इसकी नींव उन्होंने संविधान के माध्यम से रखी थी।"
नड्डे ने ये भी कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा जितने भी कार्यक्रम किए जा रहे हैं, वो सामाजिक न्याय की ओर जाते हैं, आर्थिक सुदृढ़ीकरण की ओर जाते हैं और वो समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सशक्तिकरण की ओर जाते हैं।