पंजाब के मोगा में किसानों को सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार है। जिले की मंडियों में गेहूं की आमद शुरू होने से तीन दिन बाद भी किसानों को सरकारी खरीद शुरू होने का इंतजार है, वहीं मोगा में एफसीआई के साइलो प्लांट में मंगलवार से ही एफसीआई की खरीद शुरू हो चुकी है।

पहले दिन 200 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, बुधवार को सुबह से ही फिरोजपुर रोड नेशनल हाईवे के दोनों ओर गेहूं लेकर पहुंचे किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों की दो-दो किलोमीटर तक लंबी लाइनें लग गई थी। उधर मंडियों में खरीद शुरू न होने से नाराज आढ़ती एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी कुलवंत सिंह से मिलेगा। एसोसिएशन जल्द से जल्द खरीद शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

राज्य सरकार की खरीद के लिए तैयारी ही नहीं

गौरतलब है कि राज्य की खरीद एजेंसियों के सामने इस बार सबसे बड़ी समस्या स्टोर की है। उनके पास गेहूं की क्वालिटी की जांच करने के लिए उपकरण तो हैं लेकिन पर्याप्त नहीं है, इसके लिए वे एफसीआई पर निर्भर हैं। केन्द्र सरकार ने सीजन शुरू होने से पहले ही नीति बना दी थी कि इस बार गेहूं खुले में स्टोर नहीं किया जाएगा।

सरकार ने राइस मिलों को स्टोरेज के लिए मंडी तो घोषित कर दिया, लेकिन अधिकांश राइस मिलों के पास भी ओपन स्टोरेज की सुविधा है,गोदाम बहुत कम राइस मिलर्स के पास उपलब्ध हैं। केंद्र की नीति आने के बाद से अब तक पंजाब सरकार अपने स्तर पर गेहूं स्टोरेज के लिए गोदामों की व्यवस्था ही नहीं कर सकी है। जिले में पहले 80 प्रतिशत गेहूं ओपन प्लिंथ में लगता था, इस बार ओपन में नहीं लग पाएगा।

क्या कहते हैं आढ़ती

मोगा आढ़तीएसोसिएशन के महासचिव राहुल गर्ग का कहना है कि एसोसिएशन ने मंगलवार को राज्य की सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर खरीद शुरू करने के लिए कहा था लेकिन एजेंसियां खरीद शुरू करने के लिए ना नुकूर कर रही हैं, हड़ताल के सवाल पर उन्होंने कहा कि आढ़ती हड़ताल क्यों करेंगे, वे तो चाहते हैं खरीद शुरू हो, इसीलिए वे आज डीसी कुलवंत सिंह से मिलने जा रहे हैं, उनसे भी खरीद जल्द से जल्द शुरू करने की मांग करेंगे।