कोरोना वायरस का खतरा अभी दुनिया से टला नहीं है, भारत में ही रोजाना हजारों की संख्या में कोविड-19 के मामले देखने को मिल रहे हैं. यही नहीं मई में ये आंकड़ा और बढ़ने की भी संभावना है, इसके साथ ही ये भी आशंका है कि मई में देश में कोरोना की नहीं लहर आ सकती है. लेकिन इन सबके बीच जहां से कोरोना की उत्तपत्ति हुई थी, वहीं से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. कोरोना को दुनिया में फैलाने वाले चीन से एक और नया वायरस सामने आया है. इस वायरस से फिलहाल एक शख्स की मौत हुई है जिससे हड़कंप मच गया है. ये नया वायरस बर्ड फ्लू H3N8 बताया जा रहा है. आइए जानते हैं इस वायरस से जुड़ी पूरी अपडेट. 

56 वर्षीय महिला की मौत

चीनी मीडिया के मुताबिक, बर्ड फ्लू वायरस H3N8 ने चीन में चिंता बढ़ा दी है. इस वायरस के चलते दक्षिणी चीन के झोंगशान शहर में एक मौत हो चुकी है. जिसकी मौत हुई है वो एक महिला है और इसकी उम्र 56 वर्ष बताई जा रही है.

खास बात यह है कि H3N8 वायरस के चलते पहली बार किसी इंसान की मौत हुई है. एक वर्ष पहले ही इस वायरस की चपेट में दो लोगों के आने की खबर थी, हालांकि अब तक किसी की मौत नहीं हुई थी. इस वायरस से सिर्फ बर्ड के मारे जाने की खबरें थीं, लेकिन अब एक इंसान की मौत से हड़कंप मच गया है. अगर ये वायरस फैला तो बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है.