प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) 12 अप्रैल, 2023 को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ( Rajasthan’s first Vande Bharat Express ) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी.

इस रूट की सबसे तेज ट्रेन होगी वंदे भारत एक्सप्रेस

नई वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट और अजमेर ( Vande Bharat Express between Delhi Cantt. and Ajmer ) के बीच की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करेगी. इसी रूट की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर के लिए 6 घंटे 15 मिनट का समय लेती है. इस तरह नई वंदे भारत एक्सप्रेस उसी रूट पर चलने वाली मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी.